Hindi- Impact of Remittances on the Education of Migrant Dependents
Author Name
Suraj Pandey
Author Address
M G H U Wardha
Keywords
Remittances, International Migration, Educational Development, Labour Migration
Abstract
भारत के पूर्वी उत्तर प्रदेश से खाड़ी देशों के लिए अर्द्धस्थायी रूप में श्रमिक प्रवासन भारी मात्रा में हो रहा है। वर्तमान में खाड़ी देशों में प्रवासियों की बढती समस्याओं के पीछे एक प्रमुख कारण उनके जीवन में शिक्षा की कमी या अभाव है, जिसके कारण उन्हें असहज परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। प्रवासन के समय की कठिनाइयों एवं समस्याओं से चिंतित हो वे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उत्प्रवाह का कुछ हिस्सा उनकी शिक्षा पर व्यय कर रहे हैं।
प्रवासन के प्रभावों की बात होने पर प्रवास की दिशा एवं उत्प्रवाह के विषय में ही बातचीत की जाती है परन्तु पीछे छूट गये परिवार के विषय में बहुत ही कम चर्चा होती है। धनोपार्जन वर्तमान में प्रवासन का एक मुख्य कारक है। यह निर्णय न केवल स्वयं के लिए बल्कि पारिवारिक हित को ध्यान में रखकर किया जाता है। प्रवासितों द्वारा होने वाले आर्थिक उत्प्रवाह से एक ओर जहाँ परिवार आर्थिक रूप से समृद्ध होता है वहीँ दूसरी ओर सामाजिक उत्प्रवाह द्वारा मानसिक एवं वैचारिक परिवर्तन भी होता है।
आर्थिक उत्प्रवाह, सामाजिक उत्प्रवाह तथा सांस्कृतिक उत्प्रवाह द्वारा प्राप्त धन व विचार का उपयोग भौतिक संसाधनों की प्राप्ति के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा तथा उनके पोषण पर भी व्यय किया जा रहा है। परन्तु यह व्यय अभी तक सीमित परिवारों तक ही है। प्रवासित परिवारों में पीछे छूट गए बच्चों की शिक्षा वर्तमान में एक प्रमुख समस्या है। इस अध्ययन में संरचित तथा असंरचित साक्षात्कार के माध्यम से तथ्यों को संकलित किया गया है। प्रस्तुत शोध-पत्र अम्बेडकर नगर जिले के अकबरपुर तहसील के प्रवासित अंतरराष्ट्रीय श्रमिक परिवारों से एकत्रित अनुभवजन्य साक्ष्य पर आधारित है।
Conference
International Conference on "Global Migration: Rethinking Skills, Knowledge and Culture"