?????? ???????? ?? ?????: ???? ?? ?????? ???? ????????? ?? ?????? ???
Author Name
Sayma Parveen
Keywords
Climate change and Migration
Abstract
जलवायु परिवर्तन और पलायन भारत के समुद्र तटीय क्षेत्रों के संदर्भ में- भारत का करीब 7500 किलोमीटर क्षेत्र समुद्र तटीय है l जलवायु परिवर्तन न केवल एक पारिस्थितिकी तंत्र और समस्या से जुड़ा है बल्कि जलवायु परिवर्तन का संबंध समाज के विभिन्न आयामों से भी हैl ऐसे में यह आवश्यक है कि यह जाना और समझा जाए कि वह कौन सा वर्ग है जो जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित होगा या प्रभावित हो रहा है, लेकिन अभी तक वह चर्चा से बाहर है l जलवायु परिवर्तन का सीधा असर समुद्र की पारिस्थितिकी तंत्र पर भी पड़ता है और इसका परिणाम यह है कि समुद्रतटीय इलाके के लोगों विशेषकर मछुआरों के रोजगार, स्वास्थ्य तथा रहन-सहन में भी बदलाव हो रहा है l इस पेपर में हम दो बिंदुओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं:प्रथम जलवायु परिवर्तन की वजह से क्या समुद्र तटीय क्षेत्रों में वास्तव में पलायन हो रहा है? द्वितीय जलवायु परिवर्तन ने किस हद तक समुद्रतटीय क्षेत्रों के लोगों विशेषकर मछुआरों के रोजगार स्वास्थ्य और रहन-सहन को प्रभावित किया है? उपरोक्त बिंदुओं को समझने के लिए हमने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं, तथा अंतरराष्ट्रीय एजेंसीज के द्वारा प्रस्तुत विभिन्न दस्तावेजों, रिपोर्ट्स, बैठकों का विस्तृत और गहन अध्ययन किया हैl
Conference
4th International E-Conference “Migration, Governance, and Covid-19: Perspectives, Policies, Opportunities, and Challenges”