Hindi- International Migration and Intergenerational issues in Elder care in Families
Author Name
Rachana Rai
Author Address
Mahatma Gandhi Fuji Guruji Centre for Social Work Studies, Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishvavidyalaya, Wardha,
Keywords
International Migration Social Isolation Aging Social Gerontology Intergenerational relations Care of elder Long Distance caregiver
Abstract
भारत जैसे विकासशील देश में, ग्रामीण-नगरीय और अंतरराष्ट्रीय प्रवासन निरंतर बढ़ रहा है, जिसके कारण वृद्ध व्यक्तियों में सामाजिक अलगाव बढ़ता जा रहा है । समूह के रूप में वृद्ध व्यक्ति प्रवासन के मूल स्थलों पर छूट जाते हैं, जबकि उनके परिवार के युवा सदस्य शिक्षा और कार्य की तलाश में बाहर प्रवासित हो जाते हैं । इस प्रकार वृद्ध व्यक्ति एक बार अपने बच्चों से अलग पड़ जाते हैं, इस बात की संभावना कम ही रहती है कि उनके बच्चे उनकी देखभाल की जिम्मेदारी निभाने के लिए पुनः लौटेगें । जीविकोपार्जन हेतु प्रवासन करने या घर पर देखभाल की जिम्मेदारी लेने के बीच निर्णय लेने की अधिकांश स्थितियों में वृद्ध व्यक्तियों के युवा संतानें प्रथम विकल्प को ही चुनती हैं।
वृद्धावस्था के जैविक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक आयाम होते हैं। वृद्धों की समस्या तब उठती है, जब वे वृद्धावस्था की तरफ अग्रसर होते हुए अपने जीवन में कुछ विशेष घटनाओं का सामना करते हैं और उन्हें समाज से नए तरीके से सामंजस्य स्थापित करना पड़ता है। एक अन्य स्थिति भी समान रूप से समस्याग्रस्त बन जाती है, जब पारिवारिक प्रवासन में वृद्ध व्यक्ति भी शामिल हो। लंबी अवधि के प्रवासन की स्थिति में वृद्ध व्यक्ति ज्यादा संकटग्रस्त vulnerable होते हैं तथा अधिकांश स्थितियों में अलगाव और असुरक्षा महसूस करते हैं। वृद्ध व्यक्ति की अपने बच्चों पर आर्थिक निर्भरता, प्रतिकूल वातावरण के प्रति कमजोर सहनशीलता और पर-संस्कृतिग्रहण acculturation का निम्न स्तर आत्म-नियन्त्रण sense of control के अल्प स्तर को प्रभावित करने में एक महत्वपूर्ण कारक की भूमिका निभाते हैं।
इस शोध पत्र में अंतरराष्ट्रीय प्रवासनों से जुड़े परिवारों में वृद्धों के देखभाल की पीढ़ीगत भूमिका, इन प्रवासियों द्वारा लंबी दूरी से देखभाल के प्रयासों Long distance care giving practices से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को उत्प्रवासी emigrant और उनके अभिभावकों parents से प्राप्त अनुभवजन्य वास्तविकता empirical reality के आधार पर विवेचित किया जाएगा ।
Conference
International Conference on "Global Migration: Rethinking Skills, Knowledge and Culture"